Virat - Anushka Mumbai Reception की पहली तस्वीर; विराट अनुष्का पहुंचे सेंट रेजिस होटल | Boldsky

2017-12-26 5


Virat Kohli and Anushka Sharma are all set for their Mumbai Reception. They both already reached the St. Regis hotel where the reception has been organised. Virat Kohli and Anushka spotted in a very casual look. Virat was wearing a black sweat shirt and grey trouser whereas new bride Anushka was wearing a blue jumpsuit. Yes, the red Chuda is there. Check out the pictures of Virat and Anushka entering the hotel in Mumbai. It is expected that all the friends from Indian Cricket team and Bollywood will attend the reception in Mumbai. Watch the video to know more about the details of Mumbai reception.

दिल्‍ली में अपने शानदार रिसेप्‍शन के बाद अब विराट और अनुष्‍का मुंबई में अपने दोस्‍तों के लिए एक और रिसेप्शन पार्टी करने वाले हैं. इस पार्टी के लिए विराट और अनुष्‍का मुंबई के सेंट रेजिस होटल पहुंच गए हैं. इसकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमे दोनों काफी कैजुअल लुक में नजर आए | आपको बता दें की यह होटल मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित है और इस होटल के 9वें माले पर 'एस्टर बालरूम' में इन दोनों की शादी के भव्य रिसेप्शन आयोजित होगा. अपनी वेडिंग पार्टी में तो यह दोनों बेहद खास अंदाज में तैयार होंगे | देखें यहाँ ये तस्वीर |

Videos similaires